कोलकाता : महानगर में एक घर में चोरी की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति ने घर के मालिकों और उनके पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। घटना पाटुली थानांतर्गत वैष्णवघाटा इलाके की है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह तापस मंडल को कथित तौर पर वैष्णवघाटा के नतुनपाड़ा में एक घर से चोरी करने की कोशिश करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। घर की मालकिन अरुंधति बनर्जी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह थोड़ी देर के लिए बाहर निकली थी, तभी उसने देखा कि अभियुक्त तापस मंडल उसके घर के अंदर रुपये और चांदी के आभूषणों से भरा पर्स खंगाल रहा था। बनर्जी ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और मदद के लिए लोगों को पुकारा। पड़ोसी वहां पहुंचे और चोर को पकड़ने में मदद की। कथित तौर पर उसे पीटा और फिर पाटुली थाने की पुलिस को सौंप दिया।
बाद में तपन ने जवाबी शिकायत दर्ज करायी, जिसमें कहा गया कि उसके साथ मारपीट की गई। बाघाजतिन स्टेट जनरल अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट में उसके चेहरे पर चोट और दांत में चोट की पुष्टि हुई। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 126(2), 115(2) और 54 के तहत गलत तरीके से रोकने, चोट पहुंचाने और उकसाने का मामला दर्ज किया है। कोलकाता के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कानून सबके लिए समान है। हम दोनों शिकायतों की जांच कर रहे हैं।’ मारपीट के आरोपों के सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।