सांकेतिक चित्र  
कोलकाता सिटी

महानगर के दो अलग-अलग इलाकों में वृद्धाओं से सोने के गहने चोरी का आरोप

कोलकाता : महानगर में दो अलग-अलग इलाकों में बुज़ुर्ग महिलाओं के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दक्षिण कोलकाता के जादवपुर और पूर्व कोलकाता के फूलबागान इलाके में दो बुज़ुर्ग महिलाओं के गहने चोरी किए जाने का आरोप है। दोनों ही मामलों में परिचारिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है।

जादवपुर में परिचारिका गिरफ्तार

जादवपुर में घटी घटना में पुलिस ने अभियुक्त परिचारिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, करीब 90 वर्षीय वृद्धा के घर पर टुनटुनी मंडल नाम की एक महिला लंबे समय से घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत थी। आरोप है कि उसने लाखों रुपये मूल्य के सोने के गहने और कुछ नकद रुपये चुरा लिये थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार टुनटुनी ने चोरी किये गहनों को गिरवी रखकर ऋण भी लिया था। घटना का खुलासा तब हुआ जब परिवार के सदस्यों ने अलमारी के लॉकर से गहनों को गायब पाया। घटना की शिकायत दर्ज करायी जाने के बाद पुलिस ने टुनटुनी मंडल को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी घटना फूलबागान के सोरेन सरकार रोड की है, जहां एक वृद्ध ने अपनी पत्नी के गहने चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज करायी है। शिकायतकर्ता के अनुसार, उनकी पत्नी लंबे से अस्वस्थ है, जिसकी देखभाल के लिए एक आया सेंटर से परिचारिका को नियुक्त किया गया था। वृद्ध ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के हाथ से सोने की चूड़ियाँ अचानक गायब पाईं। उन्होंने फूलबागान थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT