कोलकाता सिटी

होटल के कैश बॉक्स से 49 हजार की चोरी, युवक गिरफ्तार

कोलकाता: बहूबाजार थाना की पुलिस ने होटल के कैश बॉक्स से 49 हजार रुपये की चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम देबांजन घोष राय है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, देबांजन हाल ही में उस होटल में नौकरी पर लगा था लेकिन 15 जुलाई की सुबह वह होटल के कैश बॉक्स से 49 हजार चुराकर फरार हो गया।

पुलिस ने जांच शुरू कर जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को देबांजन को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 8 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि चोरी की रकम कहाँ है और क्या इस घटना में और कोई शामिल है।

SCROLL FOR NEXT