विधायक डॉ. आलोक जलदाता वक्तव्य रखते हुए  
कोलकाता सिटी

विधायक ने सड़क निर्माण सहित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

दक्षिण 24 परगना : रायदीघी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई दिशा देने के उद्देश्य से रायदीघी के विधायक डॉ. आलोक जलदाता ने सड़क निर्माण, नाली मरम्मत तथा सामुदायिक सुविधाओं के विस्तार सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखी। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद अभिषेक बनर्जी के मार्गदर्शन तथा प्रेरणा से पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विधायक ने कहा कि “आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान” परियोजना के तहत दिघीरपाड़ा–बकुलतला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 14 ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है। इस योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण, क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत, जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा सामुदायिक परिसरों के उन्नयन जैसे अनेक कार्य शुरू किए जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाना, स्थानीय समस्याओं का त्वरित समाधान करना और लोगों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक आवागमन की सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन क्षेत्रों में लंबे समय से सड़क या नाली निर्माण जैसी समस्याएँ बनी हुई थीं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चुना गया है ताकि ग्रामीणों को तुरंत राहत मिल सके। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के कई गण्यमान्य व्यक्ति, पंचायत सदस्यों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, स्थानीय निवासियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। लोगों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से इलाके की पुरानी समस्याएँ खत्म होंगी और रोजगार सहित कई सुविधाओं में सुधार होगा। विधायक ने आश्वासन दिया कि सभी विकास कार्यों की निगरानी वे स्वयं करेंगे, ताकि परियोजनाएँ निर्धारित समय-सीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरी हो सकें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार प्रतिबद्ध हैं।

SCROLL FOR NEXT