काकद्वीप : गंगासागर में स्नान करने के दौरान समुद्र में लापता हुए संदीप गोंड (24) का शव गोताखोरों की मदद से बसंतपुर इलाके से बरामद किया गया। संदीप उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के चौरा खास इलाके का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार संदीप अपने परिजनों के साथ श्रावणी मेला के लिए गंगासागर आया था और प्रशासन की नजर से बचकर समुद्र में नहाने के लिए उतरा। इस बीच वह समुद्र की तेज धारा में बह गया था और डूबने से उसकी मौत हो गई। यहां उल्लेखनीय है कि स्थानीय विधायक व सुंदरवन के विकास मामले के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने मृतक के परिजनों से शुक्रवार को मुलाकात के बाद हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।