रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : काकद्वीप क्षेत्र में काली प्रतिमा तोड़े जाने की घटना से इलाके में तनाव फैल गया है। यह घटना हारवुड प्वाइंट कोस्टल सूर्यनगर ग्राम पंचायत के नस्करपाड़ा इलाके में बुधवार सुबह सामने आई, जब स्थानीय लोग पूजा पंडाल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि काली मां की प्रतिमा खंडित अवस्था में पड़ी है। इस दृश्य को देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने विरोध में 117 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थिति कुछ समय के लिए नियंत्रण से बाहर हो गई, जिसमें एक पुलिस कर्मी के घायल होने की खबर है। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करने की कोशिश की और अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी। सुंदरवन पुलिस जिले के एसपी कोटेश्वर राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त नारायण हालदार को गिरफ्तार कर लिया है। नारायण नस्करपाड़ा का ही निवासी है और उसने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने नशे की हालत में प्रतिमा तोड़ी थी। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया।
मुख्य आरोपी नारायण हालदार गिरफ्तार, क्षेत्र में भारी पुलिस तैनाती
एसपी कोटेश्वर राव ने स्पष्ट किया कि इस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने मूर्ति तोड़फोड़ और सड़क जाम करने के आरोप में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में शांति और सौहार्द बनाए रखना प्राथमिकता है और सभी से सहयोग की अपील की। फिलहाल, नस्करपाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। स्थानीय लोगों में अभी भी रोष व्याप्त है, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जाएगी।