कोलकाता : महानगर में मिलने के लिए बुलाकर एक होटल के अंदर युवती से दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने एक टैटू आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया है। घटना जोड़ासांको थानांतर्गत एमजी रोड स्थित एक होटल की है। अभियुक्त का नाम सुपम मंडल (28) है। पुलिस ने उसे हावड़ा से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 26 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार नदिया की रहनेवाली युवती ने कुछ दिनों पहले मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया था। उक्त वेबसाइट पर उसकी पहचान हावड़ा के रहनेवाले सुपम मंडल से हुई। पहले कुछ दिनों तक दोनों के बीच बातचीत हुई। इसके बाद अभियुक्त ने उसे मिलने के लिए कोलकाता बुलाया। अभियुक्त के मंसूबे से अनजान युवती उससे मिलने के लिए कोलकाता चली आयी। शनिवार की दोपहर अभियुक्त उससे सियालदह में मिला और फिर उसे लेकर एमजी रोड स्थित एक होटल में पहुंचा। आरोप है कि होटल के कमरे में जाते ही अभियुक्त ने युवती से छेड़छाड़ की और फिर दुष्कर्म की कोशिश की। इस दौरान युवती किसी तरह अभियुक्त के चंगुल से बच निकली और अपने घर भाग गयी। घटना के दो दिन बाद युवती सोमवार को जोड़ासांको थाने में पहुंची और अभियुक्त के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश की शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को हावड़ा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।