कोलकाता सिटी

सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों पर कार्रवाई करेगी पुलिस

बेलगछिया में गलती से हमलावरों ने की थी युवकों की पिटाई

कोलकाता : टाला थानांतर्गत रक्षिता मोड़ पर बेलगछिया के तीन युवकों से मारपीट के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार बेलगछिया के युवकों पर हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ था। हमलावरों ने पीड़ित युवकों से न नाम पूछा था और न उनसे किसी प्रकार की बातचीत की थी? पुलिस को हमले के समय की सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि बाइक सवार कुछ युवक इलाके में आते हैं और वहां खड़े कुछ युवकों पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ते हैं। ऐसे में जब हमलावरों के चंगुल से कुछ युवक निकल कर फरार हो गये तो लौटते वक्त उन्होंने सड़क पर खड़े तीन युवकों की पिटाई कर दी। हमलावरों ने गलती से इन युवकों को अपने पुरानी रंजिश वाले युवकों का साथी समझ लिया। डीसी नॉर्थ दीपक सरकार ने बताया कि मंगलवार की रात घटी घटना को लेकर समाज में गलत सूचना फैलायी गयी। सोशल मीडिया पर भी कई गलत सूचनाएं दी गयीं। जांच में पता चला कि उक्त झगड़ा नागेरबाजार के बेदियापाड़ा के रहनेवाले युवकों और बेलगछिया के युवकों के बीच पुरानी रंजिश के कारण हुआ था। हमले में घायल तीनों युवक गलती से नागरेबाजार के युवकों के हमले का शिकार बन गये। उन्होंने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना के दिन युवकों के साथ हुई मारपीट के बाद स्थानीय लोगों ने 3 घंटे तक बेलगछिया रोड पर सड़क अवरोध किया था। वहां पर अवरोध हटाने पहुंचे चितपुर थाने के एसआई के साथ भी मारपीट की थी। पुलिस ने उक्त घटना को लेकर भी मामला दर्ज किया है। डीसी नॉर्थ दीपक सरकार ने बताया कि इस घटना की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं फैली गयी हैं। पुलिस की ओर से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों को सोशल मीडिया पर कोई भी सूचना या जानकारी पोस्ट करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कई बार करनी चाहिए।


SCROLL FOR NEXT