कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि दक्षिण 24 परगना जिले में एक महिला और उसके परिवार के सदस्यों को दिनदहाड़े लाठियों से बेरहमी से पीटा गया। शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा कि ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है। उन्होंने दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग उपविभाग के बासंती ब्लॉक स्थित उत्तर भांगनामारी गांव की घटना का उल्लेख करते हुए इसे बेहद परेशान करने वाला बताया। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि इस हमले में शामिल लोग जानते हैं कि उन्हें ऐसे घृणित कृत्य के लिए कोई सजा नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि कानून-प्रवर्तन एजेंसियां भी उन्हें छोड़ देंगी, क्योंकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रति उनकी निष्ठा के कारण उन्हें विशेष संरक्षण प्राप्त है। शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया। हालांकि, सन्मार्ग इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वीडियो अपने आप सब कुछ बयां करता है। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के संरक्षण में अपराधी बिना किसी कानून के भय के ऐसे कृत्य कर रहे हैं। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि चाहे विवाद कुछ भी हो, यह बेहद चौंकाने वाला है कि दिनदहाड़े महिलाओं को पीटा जा रहा है और आरोपितों के मन में कानून का कोई डर नहीं है, मानो उन्हें पहले से पता हो कि उन्हें इसके लिए कोई सजा नहीं मिलेगी।