कोलकाता सिटी

सुपर स्टार विजय सेतुपति की तारीफ की फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियन्स ने

हर बड़ी सफलता के पीछे अनगिनत तकनीशियनों और कलाकारों की कड़ी मेहनत


सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता :
चेन्नई के फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया फंड में विजय सेतुपति ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का योगदान दिया है। इस संस्था की ओर से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स के लिए हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना बनाई गई है। इस पहल की सराहना करते हुए फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियन्स एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया के अध्यक्ष स्वरूप बिश्वास ने कहा कि हम सभी कलाकारों और तकनीशियनों की ओर से, एफ.सी.टी.डब्ल्यू.ई. की तरफ से, विजय सेतुपति जी के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता और हार्दिक प्रशंसा व्यक्त करना चाहते हैं।

चेन्नई के तकनीशियनों के प्रति आपका अटूट समर्थन न केवल सराहनीय है, बल्कि वास्तव में प्रेरणादायक भी है। उन्होंने उदारता और एकजुटता की एक दुर्लभ मिसाल पेश की है। इस इंडस्ट्री में जहां सितारों की कोई कमी नहीं, वहां आप अपनी प्रतिभा ही नहीं, बल्कि अपनी विनम्रता और दयालुता से भी अलग चमकते हैं। आप हमें याद दिलाते हैं कि हर बड़ी सफलता के पीछे अनगिनत तकनीशियनों और कलाकारों की कड़ी मेहनत और समर्पण होता है। हम आपके योगदान का सम्मान करते हैं और जल्द ही यह सामूहिक आभार औपचारिक रूप से आप तक पहुंचाएंगे।

SCROLL FOR NEXT