कोलकाता: रथयात्रा से पहले दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद (खाजा और गाजा) बंगाल के हर घर तक पहुंचेगा। छोटे से डिब्बे में नवनिर्मित मंदिर की तस्वीर होगी जिसमें राज्य के लोगों को जगन्नाथ देव का प्रसाद मिलेगा। इस प्रसाद का वितरण 17 जून से पूरे राज्य में शुरू हो जाएगा। दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीघा मंदिर का उद्घाटन करते हुए घोषणा की थी कि मंदिर का प्रसाद बंगाल के हर घर तक पहुंचाया जाएगा। इसी क्रम में तैयारियां चल रही हैं। इसको लेकर हाल ही में मंत्री इंद्रनील सेन ने राज्य सचिवालय नवान्न में संबंधित विभागों के साथ बैठक की। उस बैठक में प्रसाद को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए, इस पर विस्तृत चर्चा हुई।
पर्याप्त संख्या में मंदिर की तस्वीरें और बक्से जिलों में भेजे जाएंगे
नवान्न सूत्रों के अनुसार बैठक में तय हुआ कि प्रसाद वितरण का काम 27 जून को रथयात्रा से पहले पूरा कर लिया जाए। अगर इस समय तक काम पूरा नहीं हुआ तो इसे 4 जुलाई को रथ यात्रा से पहले पूरा करना होगा। नवान्न से जानकारी मिली है कि राज्य के सभी एसडीओ और बीडीओ को इस प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। कोलकाता से पर्याप्त संख्या में जगन्नाथ मंदिर की तस्वीरें और बक्से जिलों में भेजे जाएंगे। 12 जून से ये राज्य के सभी जिलों में पहुंचने लगेंगे। इस डिब्बे में प्रसाद के रूप में गाजा और पेड़ा होगा। ये मिठाइयां दो छोटे प्लास्टिक जिपर पैकेट में अलग-अलग दी जाएंगी। मिठाइयां जिले की विभिन्न मिठाई दुकानों से खरीदी जाएंगी। इसके लिए एसडीओ और बीडीओ को प्रखंड या शहरी क्षेत्र में अच्छी मिठाई दुकानों की सूची तैयार करने को कहा गया है। सूत्रों के अनुसार, खाद्य विभाग की परियोजना 'दुआरे राशन' के माध्यम से ये डिब्बे हर घर तक पहुंचाए जाएंगे। पूरा काम कैसे होगा, इस पर खाद्य विभाग से चर्चा कर एक 'एसओपी' तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा जाएगा। सलाह दी गई है कि वे उन लोगों के घरों तक प्रसाद पहुंचाने के लिए पहले से ही अलग वितरण पद्धति की व्यवस्था करें जो इस राशन प्रणाली के अंतर्गत नहीं आते हैं।