कोलकाता सिटी

टी बोर्ड के निकट तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

हेयर स्ट्रीट थाना इलाके की घटना

कोलकाता : रविवार की देर रात डलहौसी इलाके में टी बोर्ड के सामने कई वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। घटना हेयर स्ट्रीट थानांतर्गत ब्रेबर्न रोड पर घटी थी। इस दुर्घटना में एक तेज रफ्तार कार, एक मोटरसाइकिल और एक ऐप कैब शामिल थी। मृत युवक का नाम रवि जायसवाल (36) है। वह हावड़ा के टिकियापाड़ा के गंगाधर बैरागी लेन का रहनेवाला था। हादसे में घायल 4 लोगों को अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने मामले में घातक कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कार का ड्राइवर नशे की हालत में था।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात 1.30 बजे हावड़ा से आ रही एक कार ने टी बोर्ड क्रॉसिंग के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। टक्कर लगने से वे सभी दोपहिया वाहन से गिर गए। इनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। इसके बाद कार ने नियंत्रण खो दिया और एक ट्रैफिक कियोस्क के सामने खड़ी एक ऐप कैब से जा टकरायी। इसके बाद कार की टक्कर से ट्रैफिक कियोस्क भी उखड़ गया। हादसे में हावड़ा के प्लास्टिक स्क्रैप कारोबारी रवि जायसवाल की मौत हो गयी। रविवार की रात रवि अपने दोस्तों के साथ बिरयानी खाने चेतला गया था। एसएसकेएम अस्पताल में उसकी मौत हो गई, जहां दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि बाइक, कार और कैब में सवार कई लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। मृतक के भाई विकास जायसवाल ने कहा, ‘रवि हमारे परिवार में सबसे छोटा था। वह अपनी बाइक लेकर निकला था, लेकिन उसका दोस्त उसे चला रहा था। हमें अब भी समझ में नहीं आ रहा है कि उन्होंने इतनी देर से बाहर जाने का फैसला क्यों किया और उसने किसी और को बाइक चलाने की अनुमति क्यों दी। हमारे माता-पिता पूरी तरह सदमे में हैं।’ पुलिस ने कहा कि दुर्घटना का कारण बनी नीली लग्जरी कार में चार लोग सवार थे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कार और बाइक दोनों में सवार कई लोग शराब के नशे में थे। लग्जरी कार के ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और लापरवाही से मौत का कारण बनने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए सोमवार सुबह जल्दी ही इलाके की घेराबंदी कर दी।

SCROLL FOR NEXT