सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता: गंगासागर मेले के लिए कोलकाता के आउट्राम घाट पर बनाए जा रहे ट्रांजिट प्वाइंट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर अग्नि सुरक्षा संबंधी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग, कोलकाता नगर निगम (केएमसी) और पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
शुक्रवार को केएमसी मुख्यालय में इस संबंध में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक मेयर फिरहाद हकीम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पीएचई, पीडब्ल्यूडी, कोलकाता पुलिस, ईस्टर्न कमांड और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान आउट्राम घाट ट्रांजिट प्वाइंट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन सेवा संचालन पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मेयर हकीम ने कहा कि सभी तैयारियाँ निर्धारित समय से पहले पूरी कर ली जाएँगी और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तर की सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी।
उन्होंने बताया कि ट्रांजिट प्वाइंट पर विशेष रूप से अग्नि सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे और जहां आग का उपयोग केवल रसोई और यज्ञ के लिए किया जाएगा, वहाँ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
इस वर्ष गंगासागर मेला 7 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है और प्रशासन ने विभिन्न विभागों के बीच कार्यों का बंटवारा भी कर दिया है ताकि आयोजन सुचारू रूप से चल सके। केएमसी सड़कों की तैयारियाँ और ठोस कचरा निष्पादन की जिम्मेदारी संभालेगी, जबकि पीएचई द्वारा कैंप का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
गंगासागर मेले के लिये कड़ी सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था भी की जा रही है, जिसमें व्यापक सीसीटीवी सर्विलांस और भीड़ प्रबंधन शामिल हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा और जोखिम का सामना न करना पड़े।