रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : जिले में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘बांग्लार बाड़ी’ आवास योजना के तहत दूसरी किस्त का वितरण औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है। इसकी जानकारी जिला शासक अरविंद कुमार मीणा ने अलीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस चरण में जिले के कुल 1,94,801 लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 1,168.812 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
जिला शासक ने बताया कि योजना के पहले चरण में दक्षिण 24 परगना जिले के 1,63,539 लाभार्थियों को सहायता राशि दी गई थी। इनमें से लगभग 1,53,469 लाभार्थियों ने अपने पक्के घरों का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। शेष लाभार्थियों द्वारा भी निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि सभी पात्र परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराया जाए। कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर गोसाबा ब्लॉक के अंतर्गत अंताली क्षेत्र के 906 लाभार्थियों को बंगाल फसल बीमा योजना का लाभ भी प्रदान किया गया। इस योजना के तहत कुल 50.115 लाख रुपये की सहायता राशि वितरित की गई। इससे प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुईं और उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और गरीबों के लिए आवास उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिले के कुल 1,115 लाभार्थियों को फार्म मेकनाइजेशन योजना का लाभ भी प्रदान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त मंच से छह लाभार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सागर ब्लॉक प्रशासन ने ग्रामीण निवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘बांग्लार बाड़ी’ कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष आईईसी (सूचना, शिक्षा एवं संचार) गतिविधियों का आयोजन किया। इस पहल के दौरान लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष, पुलिस अधिकारी, विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।