कोलकाता : भवानीपुर थानांतर्गत रूपचंद मुखर्जी लेन में एक युवक के हाथ से मोबाइल छीनकर लूटेरे फरार हो गये। घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार18 वर्षीय युवक राज माइति ने आरोप लगाया कि वह शनिवार की सुबह अपने घर के बाहर अपने दोस्त से मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी एक स्कूटी सवार युवक ने उसका मोबाइल छीन लिया। युवक ने भवानीपुर थाने में अपनी शिकायत में लिखा, ‘यह इतनी तेजी से हुआ कि मैं स्कूटर का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नोट नहीं कर सका। लेकिन मैंने युवक का चेहरा देखा है। अगर मैं उसे दोबारा देखूंगा तो मैं उसे पहचान सकता हूं।’ पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ शनिवार को सुबह करीब 5 बजे 60 वर्षीय एक महिला लेक टाउन क्लॉक टॉवर के पास मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने पीछे से उसकी सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। विधाननगर सिटी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘महिला केष्टोपुर के पास से पैदल चलना शुरू की थी और सर्विस रोड पर चल रही थी, तभी उसके साथ यह घटना हुई। उसने कहा है कि वहां तीन लोग थे, लेकिन वह बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं देख पाई। हमने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।’