कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड पर मोबाइल फोन छिनताई करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार रात आरोपित को महात्मा गांधी रोड इलाके से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त का नाम दिलीप सिंह है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले बड़ा बाजार क्षेत्र में मोबाइल फोन छिनताई की एक घटना सामने आई थी। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी दिलीप सिंह को धर दबोचा। रविवार को आरोपित को बैंकशाल अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उसे 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। पुलिस का कहना है कि हिरासत के दौरान आरोपित से पूछताछ कर अन्य घटनाओं और संभावित साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।