फाइल फोटो 
कोलकाता सिटी

दोस्त के साथ प्रेम संबंध नहीं तोड़ा तो कर दी हत्या!

नारकेलडांगा में युवती की हत्या का मामला

कोलकाता : नारकेलडांगा थाना क्षेत्र के शिवतला लेन में युवती की हत्या के मामले में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आये हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत पुष्पा कुमारी का अपने भाई के एक दोस्त के साथ प्रेम संबंध था। भाई इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पा रहा था और बहन पर संबंध तोड़ने का दबाव बना रहा था। इस मुद्दे को लेकर दोस्त के साथ भी उसका विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार, घटना से पहले पुष्पा के भाई को ही घर में प्रवेश करते देखा गया था।

पुलिस का अनुमान है कि संबंध को लेकर उत्पन्न तनाव के चलते भाई ने ही पुष्पा की हत्या की और फरार हो गया। घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुष्पा पिछले डेढ़ साल से शिवतला लेन स्थित उक्त घर में अपने पिता के साथ किराए पर रह रही थी। उसका भाई कभी-कभी वहां आता-जाता था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। यहां उल्लेखनीय है कि गत 14 जनवरी की दोपहर स्थानीय लोगों ने पुष्पा को घर के भीतर अचेत अवस्था में पड़ा देखा। काफी आवाज़ देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने उसके पिता राज नारायण को सूचना दी। पिता पुष्पा को तुरंत एनआरएस अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT