कोलकाता : राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है। यह याचिका शुक्रवार को कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में दाखिल की गई। यह मामला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कोयला तस्करी से जुड़ा पैसा शुभेंदु अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास जाता है। इस आरोप को आधारहीन बताते हुए शुभेंदु अधिकारी ने पहले मुख्यमंत्री को कानूनी नोटिस भेजकर अपने दावे के सबूत पेश करने की मांग की थी। हालांकि, उस नोटिस का कोई जवाब नहीं मिलने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि वह केस करेंगे। शुक्रवार को उन्होंने अलीपुर कोर्ट में मानहानि का केस फाइल किया। केस दायर करने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर वह मानहानि का केस जीत जाते हैं, तो वह 100 करोड़ रुपये डोनेट कर देंगे।