कोलकाता सिटी

हालीशहर में निकली श्री राम लल्ला की पालकी यात्रा

सन्मार्ग संवाददाता

हालीशहर : हालीशहर के हाजीनगर में रामनवमी पर रविवार की शाम श्री रामलल्ला की पालकी यात्रा निकाली गई । इस यात्रा में बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकारी, तृणाकुर भट्टाचार्य कांचरापाड़ा पालिका के चेयरमैन कमल अधिकारी, हालीशहर नगर के चेयरमैन शुभंकर घोष वाइस चेयरमैन हिमानीष भट्टाचार्य, राजू साहनी सहित भाई संख्या में रामभक्त शामिल हुए। ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई यात्रा में भारी लोगों के बीच लड्डू प्रसाद का वितरण करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए गए। विधायक सुबोध अधिकारी में कहा भाईचारे का संदेश देते इस यात्रा में सभी लोग शामिल हुए है। राम सबके हैं और हम सभी राम के।

SCROLL FOR NEXT