कोलकाता : श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा कोलकाता के राय त्रिवेदी (लेक रोड) के पास जल प्याऊ का उद्घाटन वार्ड न-87 की पार्षद मनीषा बोस एवं विवेक गुप्त के करकमलों से किया गया। समिति के प्रधान सचिव बिमल दीवान, उप-सचिव पवन बंसल एवं सुभाष सवालदवाला के उपस्थिति में किया गया। इन्होंने कहा कि पार्षद मनीषा बोस एवं देबाशीष बोस के आभारी हैं जिनका भरपूर सहयोग समिति को मिला। इस मशीन द्वारा संचालित शीतल जल प्याऊ का निर्माण अश्विनी टांटिया फाउंडेशन की ओर से अपने पूर्वज स्व. रामेश्वर टांटिया की स्मृति में आर्थिक सहयोग से करवाया गया।
दानदाता की ओर से अनुजा टांटिया , अश्विनी टांटिया, अनुप्रिया टांटिया, अनुमेहा तोदी व अन्य उपस्थित थे। इस प्याऊ से राहगीर शीतल जल का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता के प्रयास से अपने चिर-परिचित दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से कोलकाता एवं इसके उपनगरीय क्षेत्रों में और भी कई जगहों पर मशीन द्वारा संचालित शीतल जल प्याऊ चल रहा है। साथ ही नए प्याऊ का निर्माण करने की योजना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के कार्यकर्ता , दुर्शीचांद अग्रवाल, मानिक आदि की उपस्थिती एवं सहयोग रहा।