कोलकाता सिटी

मारवाड़ी संस्कृति मंच के तत्वावधान में श्रावणी तीज संपन्न

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : मारवाड़ी संस्कृति मंच की महिला शाखा द्वारा विधान गार्डन -2 में हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पूरी दुनिया में हजारों अंत्याक्षरी प्रतियोगिता के नामचीन उद्घोषक रजत बैद की मौजूदगी में उपस्थित महिलाओं ने नये-पुराने गीतों की सुर-सरिता प्रवाहित करके माहौल को काव्यात्मक अभिव्यक्ति दी। सुहागिन महिलाओं और कुंवारी युवतियों ने पारंपरिक परिधान में गीत-संगीत-नृत्य की त्रिवेणी के साथ भगवान शिव पार्वती की पूजा आराधना की। हरे रंग के वस्त्र, आभूषण और मनोरम श्रृंगार में महिलाओं की सुरमई छटा से परिवेश उत्सवपूर्ण रहा। महिला शाखा की बिमला तोदी, अनू बागला, अंजू संचेती, किरण अग्रवाल , मंजू धानुका, नैना मोर, सुमन जालान, राधा शर्मा, रीतू अग्रवाल और कवयित्री चंदा प्रहलादका के तत्वावधान में परिकल्पित आयोजन में महिलाओं की भारी उपस्थिति रही। विभिन्न प्रकार के खेल, फंताक्षरी और रेट्रो टू मेट्रो की तर्ज़ पर पुराने-नये फिल्मी धुनों पर मनभावन नृत्य एवं आकर्षक परिधान पर प्रतियोगिता हुई जिनमें विजयी महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। मेंहदी रचाने के लिए महिलाओं मे काफ़ी उत्साह देखा गया ।


मंच के अध्यक्ष अशोक तोदी, चेयरमैन ललित बेरीवाला और सन्मार्ग की निदेशक रूचिका गुप्त समारोह में उपस्थित नहीं हो सके लेकिन अपना संदेश प्रेषित कर ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। सचिव विकास पोद्दार की सूझ बूझ व मेहनत ने आयोजन को सफल बनाया। मुख्य संयोजक अरुण भुवालका एवं स्वागत समिति के चेयरमैन अंजनी धानुका की मेहमाननवाजी और मनुहार की झलक भी खूब रंग लाई। विधान गार्डन के प्रबंधक श्यामलाल अग्रवाल ने आयोजन स्थल नि:शुल्क उपलब्ध करवाकर महिलाओं को प्रोत्साहित किया। आदित्य काबरा, विशाल मोहता और सत्यजीत साव ने व्यवस्था को सुचारू रूप से संपादित करने में सक्रियता दिखाई। मंच के पदाधिकारियों ने दीपावली महोत्सव व मरूधर मेला के लिए तैयारी शुरू करने की सूचना देते हुए कहा कि सबके सहयोग और साहचर्य से आगामी आयोजनों को भी सफल बनाने के लिए सभी दृढ़ संकल्प है ।

सौंदर्य प्रसाधनों से सुसज्जित मीना बाजार में खरीदारी की भी धूम रही। आयोजन में चाट पत्ता और सुस्वादु व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए होड़ मची रही। संस्थापक अध्यक्ष ललित प्रहलादका, उपाध्यक्ष दिनेश संचेती, दीपक संघई, आदित्य मूंधड़ा, संजय अग्रवाल, संयुक्त सचिव लक्ष्मण अग्रवाल, रोहित मोर एवं सदस्य कमल अग्रवाल, परीक्षित गुप्ता आदि की देखरेख में आयोजन अनुशासित और अर्थपूर्ण बना। उपाध्यक्ष रमेश बागला के पौत्र उवांश द्वारा मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल मेंटल मैथ ओलम्पियाड में सभी श्रेणी में प्रथम आने पर विशेष सम्मान किया गया।

SCROLL FOR NEXT