कोलकाता : हरिदेवपुर थानांतर्गत कालीपद मुखर्जी रोड में एक महिला को गोली मारने के मामले में पुलिस ने शूटर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम बाप्पा दास है। पुलिस ने अभियुक्त को बालीगंज इलाके से पकड़ा है। आरोप है कि बबलू घोष ने ही बाप्पा को फायरिंग करने के लिए पिस्तौल दी थी। मंगलवार को दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
डेढ़ साल पहले बबलू ने खरीदी थी पिस्तौल
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह बबलू के कहने पर बाप्पा ने मौसमी हाल्दार नामक महिला को गोली मारी थी। घायल महिला को उद्धार कर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच अभियुक्त बबलू से पूछताछ के बाद पुलिस ने ठाकुरपुकुर इलाके में स्थित उसके किराये के कमरे से फायरिंग में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कर ली है। अभियुक्त ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसने सरसुना के रहनेवाले बीनू से उक्त पिस्तौल खरीदी थी। हालांकि पिस्तौल खरीदने के समय उसकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी। इस बीच बीते कुछ दिनों से मौसमी द्वारा रिश्ता तोड़े जाने से वह नाराज चल रहा था। ऐसे में बबलू ने अपने 10 साल पुराने साथी बाप्पा से संपर्क किया। बाप्पा पेशे से ड्राइवर है और बालीगंज इलाके में रहता है। आरोप है कि बबलू ने बाप्पा को गोली मारने की सुपारी दी थी। इसके साथ ही गोली चलाने के लिए पिस्तौल भी दी थी। अग्रिम राशि के तौर पर बबलू ने बाप्पा को 28 हजार रुपये भी दिये थे। प्लानिंग के तहत सोमवार की सुबह मौसमी जब अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली तभी बाप्पा बाइक से वहां पहुंचा और मौसमी की पीठ में गोली मारकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि इस घटना में और कौन-कौन शामिल थे।