कोलकाता : गार्डनरिच में हुए हादसे के लगभग 10 महीने बाद दक्षिण कोलकाता के बाघाजतिन इलाके के विद्यासागर कॉलोनी में स्थित है और वार्ड नंबर 99 के तहत आता है। में एक चार मंजिला आवासीय इमारत अचानक एक तरफ झुक गई। मकान के झुकने के साथ ही नीचे का एक हिस्सा ढह गया। घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, जिस कारण से कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही नेताजी नगर थाना की पुलिस, आपदा प्रबंधन दल, और कोलकाता नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जादवपुर के विधायक देवव्रत मजूमदार और स्थानीय पार्षद एवं मेयर परिषद सदस्य मिताली बंद्योपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचे।
मकान में मरम्मत का काम जारी था : घटनास्थल पर मौजूद निलाद्री बख्शी और उनकी पत्नी सिउली बख्शी, जो इस इमारत में रहते थे, ने बताया कि शुभ अपार्टमेंट के तीसरे और चौथे मंजिल में पिछले साल से ही पीछे की तरफ झुकाव आना शुरू हो गया था। इस इमारत में कुल आठ फ्लैट हैं, जिनमें हर मंजिल पर दो फ्लैट हैं। फ्लैट मालिकों ने इसकी शिकायत पिछले साल प्रमोटर सुभाष राय से की थी। इसके बाद प्रमोटर ने मकान को ठीक कराने का आश्वासन दिया था। दिसंबर 2024 से मरम्मत शुरू किया गया, जिसके चलते सभी निवासी पास के किराए के मकानों में रहने लगे। मरम्मत का काम हरियाणा की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया था। पिछले सप्ताह कंपनी ने हाइड्रॉलिक जैक की मदद से इमारत को जमीन से तीन इंच ऊपर उठाया था। हालांकि, मंगलवार दोपहर को पूरी इमारत एक तरफ झुक गई।
बिल्डिंग निर्माण में नियमों का उल्लंघन : स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि शुभ अपार्टमेंट में पहले से दरारें थीं। नगर निगम ने इस कारण सभी निवासियों को वहां से हटने के निर्देश दिए थे। हालांकि, कुछ लोग वापस रहने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में तीन मंजिला इमारत बनाने की अनुमति है, लेकिन नियमों का उल्लंघन कर इसे चार मंजिला बनाया गया। जादवपुर के विधायक देवव्रत मजूमदार ने कहा, 'यह मकान 10-12 साल पुराना है और पहले से ही झुकाव में था। इसे समतल करने के लिए हाइड्रॉलिक जैक का इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन इसके लिए आवश्यक अनुमति नहीं ली गई थी। अब नगर निगम और अन्य संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।' बिल्डिंग विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर दोषियों के खिलाफ नेताजी नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी जाएगी। वहीं देर शाम बिल्डिंग को तोड़ने को काम शुरू कर दिया गया।