कोलकाता : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1.55 लाख रुपये की ठगी के मामले में शेक्सपियर सरणी में एफआईआर दर्ज किया गया है। आरोप है कि मोथाबाड़ी के रहनेवाले जहीर शेख को नौकरी दिलाने के नाम पर उसके पास से वर्ष 2019 में 1.55 लाख रुपय लिये गये। आरोप है कि उसे अपर प्राइमरी स्कूल में नौकरी दिलाने की बात कही गयी थी लेकिन नौकरी नहीं दी गयी। ऐसे में युवक की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।