कोलकाता सिटी

व्यवसाय में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा का लालच देकर ठगे 81 लाख

शेक्सपियर सरणी थाना इलाके की घटना

कोलकाता : महानगर में व्यवसाय में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा देेने का लालच देकर 81 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना शेक्सपियर सरणी थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम सुशील कुमार अग्रवाल है। पुलिस ने उसे प्रगति मैदान थाना इलाके से पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पिछले साल दिसंबर महीने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी कि अभियुक्त ने व्यवसाय में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा का लालच देकर 81 लाख रुपये ले लिये। आरोप है कि रुपये लेने के कई महीने बाद अभियुक्त ने न मुनफा दिया और न ही मूलधन लौटाये। ठगी का पता चलने पर उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 17 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।


SCROLL FOR NEXT