काेलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे के एक दिन बाद ही यानी शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता पहुंचे। शनिवार की रात कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद शाह का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया। काफी संख्या में भाजपा समर्थक एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी के नेताओं के साथ शाह बैठक भी कर सकते हैं। आज यानी रविवार को गृह मंत्री अमित शाह राजारहाट में सीएफएसल (सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की नयी बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाह वापस होटल में आयेंगे। यहां से गृह मंत्री नेताजी इनडोर स्टेडियम के लिए रवाना होंगे जहां अपराह्न लगभग 3 बजे वह कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। नेताजी इनडोर स्टेडियम से अमित शाह स्वामी विवेकानंद के घर जायेंगे। यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि पीएम की अलीपुरदुआर में सभा के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम से प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।