रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी की महत्वाकांक्षी परियोजना सेवाश्रय 2 ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह आम जनता को त्वरित, विश्वसनीय और जरूरत के समय उपलब्ध चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के अपने संकल्प पर लगातार खरा उतर रहा है। शुक्रवार की दोपहर महेशतल्ला के संप्रीति फ्लाईओवर के नीचे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें अभिजीत बर नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना घटते ही आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने बिना देर किए घायल युवक को पास ही स्थित सेवाश्रय कैंप में पहुंचाया। कैंप में मौजूद चिकित्सा दल और स्वेच्छासेवकों ने तुरंत उसकी स्थिति का आकलन किया और प्राथमिक इलाज शुरू किया। कुछ ही मिनटों में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता भी कैंप पर पहुंच गए और चिकित्सा टीम को आवश्यक सहयोग दिया। डॉक्टरों के अनुसार, अभिजीत के सिर, हाथ और पैरों में गहरी चोटें थीं और अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। स्थिति नाजुक थी, लेकिन सेवाश्रय की तैयारी और तत्परता के कारण उसे तुरंत जरूरी उपचार मिल सका। चिकित्सकों ने उसके सिर पर टांके भी लगाए और अन्य प्राथमिक उपचार पूरे किए।
स्थानीय पार्षद ने यह कहामहेशतल्ला के 17 नंबर वार्ड के पार्षद शुभाशीष दास ने बताया कि अभिजीत अपनी बाइक पर तारातल्ला से बाटा की दिशा में जा रहा था। रास्ते में अचानक उसकी बाइक एक लॉरी से टकरा गई और वह सड़क पर गिर पड़ा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सौभाग्य से दुर्घटना सेवाश्रय कैंप के बेहद नजदीक हुई, जिसके चलते वहां मौजूद स्वेच्छासेवकों ने फौरन दौड़कर उसे उठाया और कैंप में ले जाकर इलाज शुरू कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सेवाश्रय की एम्बुलेंस से उसे बाटानगर मॉडल कैंप भेजा गया। वहां भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एम.आर. बांगुर अस्पताल रेफर कर दिया। तेजी से मिली इस चिकित्सा सहायता के चलते अभिजीत की जान बच पाना संभव हो सका, जिसके लिए स्थानीय लोगों ने सेवाश्रय टीम की सराहना की।