सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा आयोजित कोलकाता के आउट्रम घाट ट्रांजिट शिविर का 15 जनवरी को समापन हुआ। इस शिविर में चिकित्सा सहायता, विश्राम करने की व्यवस्था, दाल-भात, पूड़ी-सब्ज़ी, बुंदिया-भुजिया, रोटी-सब्ज़ी, चाय-बिस्कुट, चना-हलवा, चुड़ा-गुड़, साथ ही कम्बल, दुशाला, साड़ी, चरण पादुका इत्यादि वितरण किया गया, सेवा शिविर दिनरात चलता रहा। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष देखभाल की व्यवस्था की गई, यह शिविर 9 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक अनवरत चला।
प्रत्येक अधिकारीगण एवं सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद जिन्होंने तन मन धन से इस शिविर में योगदान दिया। मेला संयोजक श्री मनोज चौधरी एवं श्री दुर्शीचंद अग्रवाल को उनके अथक प्रयासों, निश्चल सेवा एवं पूर्ण समर्पण के लिए कोटि-कोटि साधुवाद एवं अभिनंदन। आप और आपकी संपूर्ण टीम के दिन-रात के सेवा कार्यों से शिविर पूर्ण सफल रही, आपकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी। आशा करते हैं कि समिति के प्रत्येक सेवा कार्यों में आप यूंही अपनी भागीदारी प्रस्तुत करते रहेंगे।
प्रत्येक मेला कमिटी सदस्यों का तहेदिल से आभार। आप सभी ने उत्तम सेवा का परिचय दिया। समिति के अध्यक्ष एवं लोकप्रिय विधायक श्री विवेक गुप्ता के निर्देशानुसार यह शिविर सफल हुआ, उनको कोटि-कोटि धन्यवाद। समिति के प्रधान सचिव श्री बिमल दीवान, सहसचिव श्री पवन बंसल एवं श्री सुभाष सावलदावाला का भी सहयोग रहा, साथ ही सभी दान दाताओ का धन्यवाद करते है जिनके सहयोग से गंगा सागर मेला सफल रहा।