कोलकाता सिटी

‘बांग्लादेशी’पर मोदी टाइटल रखने का आरोप, फर्जी तरीके से बनाया भारतीय पासपोर्ट

करया थाने में दर्ज हुई शिकायत

कोलकाता: महानगर में एक परिवार पर कथित तौर पर ‘मोदी’ टाइटल का उपयोग कर एक ही समय में भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के पासपोर्ट धारक होने का आरोप लगा है। आरोप है कि एक बांग्लादेशी परिवार बांग्लादेशी पासपोर्ट के साथ कोलकाता आया और यहीं रहने लगा। कोलकाता पुलिस के सिक्यूरिटी कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने 'मोदी' उपनाम वाले परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ करया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपितों की पहचान विजय मोदी, उनके बेटे आशीष मोदी, दिलीप मोदी और उनकी मां कौशल्या मोदी के रूप में हुई है। आरोप है कि बांग्लादेशी परिवार सार्क वीजा पर बांग्लादेश से कोलकाता आया था। उनके रिश्तेदार बांग्लादेश में भी हैं। कोलकाता पहुंचने के बाद वे पाम एवेन्यू में रहने लगे। उस पता पर आरोपितों ने फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड जमा कर लिए। बांग्लादेशी पासपोर्ट होने के बावजूद उन्होंने उस दस्तावेज को दिखाकर भारतीय पासपोर्ट हासिल कर लिया और इस देश की फर्जी नागरिकता हासिल कर ली। हाल ही में सार्क वीजा की जांच करते समय, एससीओ जासूसों को पता चला कि मोदी परिवार के सदस्य वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी देश नहीं लौटे हैं। इसके तुरंत बाद, वे पाम एवेन्यू पर पाए गए। उन्हें बुलाकर पूछताछ की जा रही है। अंततः उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इस बीच, कोलकाता नगर निगम से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग कर पासपोर्ट के लिए आवेदन किया गया। इकबालपुर पुलिस स्टेशन में मोहम्मद कुरुतुल्लाह अजहर नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। नगर निगम ने बताया कि यह प्रमाण पत्र कोलकाता नगर निगम द्वारा जारी नहीं किया गया था। पुलिस ने बताया कि मामला फर्जी पाए जाने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।

SCROLL FOR NEXT