कोलकाता सिटी

विदेशी मुद्रा कारोबारियों को निशाना बनाने वाला ठग गिरफ्तार

सौरभ खाराटे सोशल मीडिया पर फॉरेक्स कारोबारियों के एक खास ग्रुप में शामिल था। वह खुद को बड़ा कारोबारी बताकर ग्रुप में सक्रिय रहता था।

दीपक, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स) कारोबारियों को अपना शिकार बनाने वाला महाराष्ट्र का कुख्यात ठग आखिरकार कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपित का नाम सौरभ खाराटे है, जो मुंबई व दिल्ली में कम से कम पांच कारोबारियों से एक करोड़ रुपये से अधिक ठग चुका है। कोलकाता में न्यू मार्केट इलाके के एक फॉरेक्स कारोबारी से 10 लाख रुपये ठगने के बाद वह दोबारा मुंबई भागने के फिराक में था, लेकिन शेक्सपियर सरणी थाना पुलिस ने उसे कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।

सोशल मीडिया पर बिछाता था ठगी का जाल

पुलिस के अनुसार, सौरभ खाराटे सोशल मीडिया पर फॉरेक्स कारोबारियों के एक खास ग्रुप में शामिल था। वह खुद को बड़ा कारोबारी बताकर ग्रुप में सक्रिय रहता था। इसी ग्रुप के जरिए उसने कोलकाता के पीड़ित कारोबारी से संपर्क किया और कहा कि उसके पास बड़ी मात्रा में अमेरिकी डॉलर हैं, जिन्हें वह कम कमीशन पर बेचना चाहता है।

पिछले महीने सौरभ मुंबई से कोलकाता आया और शेक्सपियर सरणी इलाके के एक लग्जरी होटल में पीड़ित कारोबारी को बुलाया। लॉबी में मिलते ही उसने यह नाटक किया कि वह उसी होटल के किसी कमरे में ठहरा हुआ है। बातचीत के दौरान उसने 10 लाख रुपये नकद से भरा बैग ले लिया और कहा कि वह ऊपर के कमरे से बराबर कीमत के डॉलर लाकर देगा।

कारोबारी को लॉबी में इंतजार करने को कहा और खुद गायब हो गया। कई घंटे इंतजार के बाद जब कारोबारी को शक हुआ तो उन्होंने होटल रिसेप्शन पर पूछताछ की। पता चला कि सौरभ खाराटे नाम से कोई भी कमरा बुक नहीं था। इसके बाद कारोबारी ने तुरंत शेक्सपियर सरणी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

मुंबई और दिल्ली में भी कर चुका है ठगी : पुलिस ने सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए आरोपित की पहचान की और पता लगाया कि वह दोबारा कोलकाता आकर किसी दूसरे फॉरेक्स कारोबारी को ठगने के फिराक में है।

दूसरा कारोबारी सतर्क रहा और सौरभ से नहीं मिला। बौखलाया हुआ सौरभ मुंबई भागने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा, लेकिन ठीक उसी वक्त पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सौरभ खाराटे ने मुंबई और दिल्ली में भी इसी तरीके से कई कारोबारियों को चपत लगाई है। उसके खिलाफ कई राज्यों में ठगी के मामले दर्ज हैं। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और उसके अन्य साथियों व पहले के मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है।

SCROLL FOR NEXT