कोलकाता: कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन (जोका–पार्क स्ट्रीट) के निर्माण में आ रही एक बड़ी बाधा उस समय दूर हो गई जब परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और नेपाल के महावाणिज्य दूतावास ने भूमि अदला-बदली के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
समझौते के तहत नेपाल के महावाणिज्य दूतावास की 409.53 वर्ग मीटर भूमि को मेट्रो रेलवे की निकटवर्ती 526.34 वर्ग मीटर भूमि के साथ बदला जाएगा, जिससे मोमिनपुर-एस्प्लेनेड प्रस्तावित भूमिगत खंड के लिए मोमिनपुर और खिदिरपुर के बीच रैंप निर्माण का रास्ता साफ होगा। अधिकारियों ने बताया कि रैंप निर्माण के लिए 409.53 वर्ग मीटर भूमि की तत्काल आवश्यकता थी।
उन्होंने बताया कि 2022 से 2025 के बीच काठमांडू, नयी दिल्ली और कोलकाता में नेपाल के विदेश मंत्रालय, भारत के विदेश मंत्रालय, मेट्रो रेलवे और आरवीएनएल के बीच कई बैठकें हुईं ताकि भूमि अदला-बदली की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके। उन्होंने कहा, 'कई दौर की चर्चा के बाद नेपाल सरकार ने इस भूमि के आदान-प्रदान पर सहमति जताई।'
MOU पर हस्ताक्षर सोमवार को विक्टोरिया स्टेशन स्थल पर स्थित आरवीएनएल मॉडल रूम में कोलकाता में नेपाल के महावाणिज्य दूत झक्का प्रसाद आचार्य और कोलकाता मेट्रो, आरवीएनएल तथा विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किए गए।
ये भी पढ़ें :- क्या मौत की सजा के बाद हसीना को लौटाएगा भारत?