पुजाली पालिका के प्रशासक तापस विश्वास अपनी टीम के साथ सड़क निर्माण कार्य को शुरु करवाते हुए 
कोलकाता सिटी

आछीपुर से बाटामोड़ तक सड़क निर्माण कार्य शुरू

सांसद अभिषेक की पहल रंग लाई दक्षिण 24 परगना के लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई जिम्मेदारी

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

बजबज : पुजाली के आछीपुर से लेकर महेशतल्ला के बाटामोड़ तक लगभग 12 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत कर दी गई है। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की शुरुआत पुजाली पालिका के प्रशासक तथा पूर्व चेयरमैन तापस विश्वास ने आछीपुर इलाके से की। उन्होंने जानकारी दी कि यह परियोजना सांसद अभिषेक बनर्जी की विशेष पहल और प्रयासों का परिणाम है। क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए यह स्वीकृति दी गई है। परियोजना की पूरी जिम्मेदारी दक्षिण 24 परगना के लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है। इस सड़क परियोजना पर कुल अनुमानित खर्च लगभग 24 करोड़ 60 लाख रुपये आने का अनुमान है। सड़क की कुल लंबाई लगभग 12 किलोमीटर है, जिसमें से लगभग 6 किलोमीटर हिस्से को पावर ब्लॉक से बनाया जाएगा और शेष हिस्से को ब्लैक टॉप से ढका जाएगा। पावर ब्लॉक पूरे मार्ग में समान रूप से नहीं बिछाया जाएगा, बल्कि आवश्यकता और उपयोग के अनुसार चयनित हिस्सों में इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

सड़क निर्माण से बदलेगी क्षेत्र की तस्वीर: चार महीने में पूरा होगा कार्य

निर्माण कार्य को चार महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि कार्य में गति लाई गई है ताकि लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके। स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र में आवागमन और परिवहन की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार आएगा। लंबे समय से सड़क की जर्जर हालत के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बारिश के मौसम में स्थिति और भी विकट हो जाती थी। अब सड़क बनने से न केवल आम यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि व्यवसाय, व्यापार और सामाजिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी। भारी वाहनों का आवागमन भी सुगम होगा, जिससे औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। सड़क निर्माण कार्य के शुरू होते ही स्थानीय लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल है। सभी को उम्मीद है कि यह परियोजना न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास की नई राह खोलेगी

SCROLL FOR NEXT