कोलकाता सिटी

आरजी कर मामला : संजय राय दोषी करार

कोलकाता : आरजी कर मामले में सियालदह कोर्ट ने अभियुक्त संजय राय को दोषी करार दिया। आगामी सोमवार को होगा सजा का ऐलान। फांसी या फिर होगी उम्रकैद। वहीं संजय राय ने कहा कि उसे फंसाया जा रहा है। जज अर्निवान दास ने सुनाया फैसला, संजय से कहा सोमवार को सुनेंगे तुम्हारी सारी बातें। बीएनएस की धारा 64 अर्थात रेप, बीएनएस 66 रेप के दौरान ऐसे आघात देना की मौत हो जाये एवं बीएनएस 103(1) हत्या के तहत मामला। मात्र 12 मिनट में सुनवाई की गयी पूरी।

SCROLL FOR NEXT