कोलकाता : पश्चिम बंगाल के विकास को नयी गति देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री आज मालदह और 18 जनवरी को हुगली जिले के सिंगुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे तथा रेलवे, सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल राज्य की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा बल्कि रोजगार, पर्यटन और व्यापार को भी नयी दिशा देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:45 बजे मालदह टाउन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां से वे भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह अत्याधुनिक ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी। इसके साथ ही गुवाहाटी से हावड़ा के लिए रवाना होने वाली ट्रेन को भी प्रधानमंत्री वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे सूत्रों के अनुसार, इसके संचालन से हावड़ा–गुवाहाटी रूट पर करीब ढाई घंटे समय की बचत होगी। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि वे राज्य से रवाना होने वाली 7 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन काे हरी झंडी दिखायेंगे। मालदह में आयोजित जनसभा से प्रधानमंत्री करीब 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें बालुरघाट–हिली नयी रेल लाइन, न्यू जलपाईगुड़ी में आधुनिक फ्रेट मेंटेनेंस सुविधा, सिलीगुड़ी लोको शेड का विकास और जलपाईगुड़ी में वंदे भारत मेंटेनेंस सेंटर का आधुनिकीकरण शामिल है। इसके अलावा न्यू कूचबिहार–बामनहाट और न्यू कूचबिहार–बॉक्सिरहाट रेल लाइनों के पूर्ण विद्युतीकरण तथा एनएच-31D के धूपगुड़ी–फालाकाटा खंड को चार लेन में बदलने की आधारशिला भी रखी जाएगी। वहीं 18 जनवरी को प्रधानमंत्री सिंगुर में करीब 830 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें बालागढ़ एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम, एक आधुनिक इनलैंड वॉटर टर्मिनल और रोड ओवर ब्रिज शामिल हैं। साथ ही कोलकाता में स्वदेशी तकनीक से निर्मित इलेक्ट्रिक कटमरैन और जयरामबाटी–भरगोपीनाथपुर–मयनापुर नयी रेल लाइन का उद्घाटन भी किया जाएगा।