कोलकाता सिटी

कल एम्स कल्याणी में पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति

कोलकाता : एम्स कल्याणी में बुधवार को पहला दीक्षांत समारोह इंस्टीट्यूट कैंपस में मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम 2019 में भर्ती हुए संस्थान के पहले एमबीबीएस बैच के स्नातक होने का प्रतीक होगा। दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति रहेगी, जो इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

इस समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस की भी उपस्थिति रहेगी। मुख्य अतिथियों में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव, स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर शामिल होंगे। कुल 48 एमबीबीएस छात्रों और 9 पीडीसीसी छात्रों को दीक्षांत समारोह में शामिल किया जाएगा, जिसमें डॉ. कलरब मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ निवर्तमान छात्र पदक के अलावा तीन अन्य मेधावी छात्रों को भी पदक प्रदान किए जाएंगे।

SCROLL FOR NEXT