कोलकाता सिटी

फ्लैट बेचने के नाम पर 25 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार

पोस्ता थाना इलाके की घटना

कोलकाता : फ्लैट बेचने के नाम पर बड़ाबाजार के एक व्यवसायी से 25 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना पोस्ता थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम मनोज कुमार पांडेय है। शनिवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 14 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार जुलाई 2024 में राधेश्याम कोठारी नामक व्यवसायी ने शिकायत दर्ज करायी कि एक प्रमोटर ने हावड़ा में फ्लैट देने के नाम पर उसके पास से 25 लाख रुपये ले लिये। आरोप है कि रुपये लेने के बाद जालसाज ने उसे न तो फ्लैट दिया और न उसे रुपयेे वापस किये। ठगी का पता चलने पर उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने जालसाज को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।


SCROLL FOR NEXT