कोलकाता सिटी

पति को जेल से रिहा कराने के बहाने युवती से किया दुष्कर्म

पार्क स्ट्रीट थाना इलाके की घटना, अभियुक्त गिरफ्तार

कोलकाता : एक महिला के पति को जमानत पर रिहा कराने का वादा करने वाले युवक पर उसी महिला ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि अभियुक्त ने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल भी किया था। पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम मो.मोनीबुर रहमान है। वह बीरभूम के पाइकर का रहनेवाला है। पुलिस ने बुधवार की रात उसे वॉटगंज के एक गेस्ट हाउस से पकड़ा है। गुरुवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अभियुक्त ने खुद को सेना का अधिकारी भी बताया था, हालांकि पुलिस को उसके पास से सेना का कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति एक मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसी के हाथों गिरफ्तार हुआ था। इसके बाद से वह जेल हिरासत में था। महिला अपने पति को जमानत दिलवाने की पूरी कोशिश कर रही थी। इस दौरान उसकी मुलाकात बीरभूम के नलहाटी के एक युवक से हुई। पीड़िता का दावा है कि युवक ने खुद को सेना का अफसर बताया था। उसने कहा कि वह उसके पति की जमानत करवा देगा। आरोप है कि अभियुक्त ने युवती को उसके पति की जमानत को लेकर बातचीत करने के नाम पर कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में एक होटल में पहली बार बुलाया। वहां पहुंचते ही आरोपित ने कमरे में जबरन उससे दुष्कर्म किया।

आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने की दे रहा था धमकी

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपित युवक ने पार्क स्ट्रीट में उससे दुष्कर्म करने के दौरान उसकी अश्लील तस्वीरें ले ली थी। इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उससे अन्य जगहों में एकाधिक बार दुष्कर्म किया। गत वर्ष जनवरी से फरवरी 2024 के आसपास उसके साथ यह घटना हुई। इस बीच उसका पति जेल से एक दिन बाहर आ गया। इधर, अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी से दहशत में आने के कारण पीड़िता किसी से ये बातें शेयर नहीं कर पा रही थी। बाद में पीड़िता ने पार्क स्ट्रीट थाने में अभियुक्त के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।

SCROLL FOR NEXT