कोलकाता सिटी

बड़ाबाजार में ईबी अधिकारियों से धक्का-मुक्की, दो गिरफ्तार

ब्रांडेड कंपनीे के नकली बैग बेचनेवाली दुकान में छापामारी करने पहुंचे थे ईबी अधिकारी

कोलकाता : महानगर में ब्रांडेड कंपनी के नकली बैग बेचने वाली दुकान में छापामारी करने पहुंचे ईबी अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की गयी। आरोप है कि ईबी अधिकारियों के साथ दुकानदार ने बदसलूकी भी की। घटना बड़ाबाजार थानांतर्गत अमरतल्ला लेन की है। पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम मो.मुर्शिद खान और मो.शाहनवाज खान हैं। शुक्रवार को दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, यहां प्रसिद्ध ब्रांडों के नकली बैग बेचे जा रहे थे। यह कारोबार मशहूर ब्रांडों के लोगो की नकल करके चल रहा था। थोक बाजार में नकली बैग मूल बैग के समान कीमत पर बेचे जा रहे थे। इस बारे में कई महीनों से इंफोर्समेंट ब्रांच में शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। शिकायत की जांच के लिए ईबी के अधिकारियों ने गुरुवार की दोपहर बड़ाबाजार में छापेमारी की। उनके काम में बाधा डालने के आरोप लगे। उस समय ईबी अधिकारियों की व्यापारियों के साथ बहस हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई। आरोपित दुकानदारों ने कथित तौर पर दो ईबी अधिकारियों से बदसलूकी की और उनके सरकारी काम में बाधा पहुंचायी। इस घटना की शिकायत बड़ाबाजार पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी गयी है।

SCROLL FOR NEXT