कोलकाता : मर्लिन ग्रुप की सीएसआर शाखा ‘मर्लिन आई एम कोलकाता’ ने अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार संस्था तेरे देस होम्स स्विस और बिड़ला इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलॉजिकल म्यूज़ियम (बीआईटीएम) और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के साथ संयुक्त पहल के रूप में पर्यावरण दिवस मनाया। साथ में पौधे वितरण और रोपण का आयोजन भी किया गया। कोलकाता, मुर्शिदाबाद, अलीपुरद्वार, घाटशिला, जमशेदपुर और ग्वालियर से कुल 150 बच्चों ने इस पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में भाग लिया।