सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता / रायपुर : रायपुर में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की अखिल भारतीय समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में सम्मेलन के आगामी सत्र 2025—27 के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जीवराजका ने चुनाव प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी देते हुए अगले सत्र के लिए पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार गोयनका, दिल्ली को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। उन्होंने बताया कि सभी 18 प्रांतो से श्री गोयनका को मनोनीत किया गया है। इस बैठक में उपस्थित सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्षगण, प्रांतीय अध्यक्ष गण एवं सभी उपस्थित सदस्यों ने श्री पवन गोयनका जी को हार्दिक बधाई दी एवं पुष्प गुच्छ के साथ उनका अभिनंदन किया।
श्री गोयनका ने अपने वक्तव्य में सभी सदस्यों से आग्रह किया कि हम सम्मेलन में सबके साथ चलते हुए आगे बढ़ेंगे और उन्होंने यह आशा व्यक्त की कि हम सभी का साथ इस यज्ञ में हमें प्राप्त होगा। उन्होंने सभी से इस संदर्भ में सुझाव आमंत्रित किये। आगामी सत्र के लिए उन्होंने कुछ रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने समाज सुधार, संस्कार संस्कृति के विषय में विस्तृत विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं के मूल में है हमारे संस्कार संस्कृति के अवमूल्यन। इसका हमें पूरा ध्यान रखना होगा उन्होंने सभी सदस्यों एवं प्रांतीय पदाधिकारीगण के प्रति अपना आभार प्रकट किया। जिन्होंने उनके नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं इस विश्वास पर खरा उतरने की हरचंद कोशिश करूंगा।