रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक की पहल सेवाश्रय 2 कैंप की महेशतल्ला विधानसभा में सफलता के बाद सोमवार से मटियाब्रुज विधानसभा के 15 वार्डों में सेवाश्रय कैंप की शुरुआत स्थानीय विधायक अब्दुल खालेक मोल्ला ने आकड़ा मैदान से की। इसके तहत मटियाब्रुज विधानसभा क्षेत्र के रवींद्रनगर, टीजी रोड में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें आलमपुर और क्वार्टर इलाकों से बड़ी संख्या में मरीज पहुँचे। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद मरीजों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया और आवश्यक दवाइयाँ मुफ्त में प्राप्त कीं। कैंप की व्यवस्था से उन लोगों को राहत मिली है जिन्हें पहले इलाज के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। पाँच डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे मरीजों का परीक्षण किया। बड़ी संख्या में आए लोगों को न केवल जांच की सुविधा दी गई, बल्कि आवश्यकता अनुसार मुफ्त दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं।
मरीजों का बयान
शाहिस्ता आफरीन ने बताया कि उन्हें यहाँ से काफी लाभ मिला है और परिवार के सभी सदस्यों ने कैंप में डॉक्टर से परामर्श लिया।वहीं, शोभा चौधरी अपनी सात वर्षीय बेटी को लेकर पहुँचीं, जिसके पैर में सूजन की समस्या है। उन्होंने कहा कि यह कैंप गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। स्थानीय निवासियों ने सेवाश्रय कैंप की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर आगे भी आयोजित होते रहेंगे। अंत में सभी मरीजों ने सांसद की इस पहल की प्रशंसा की।
स्थानीय पार्षद का बयान
मटियाब्रुज के अंतर्गत आने वाला महेशतल्ला वार्ड नंबर 1 के पार्षद सत्येंद्र सिंह ने कहा कि सेवाश्रय कैंप कल्याणकारी सोच का परिणाम है, जिससे जरूरतमंद परिवारों को वास्तविक लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे कैंप गरीब और निम्नवर्गीय लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहे हैं। यहाँ से मरीज की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें मेगा कैंप और अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है।पहले दिन के कैंप में करीब 150 लोगों ने उपचार का लाभ लिया।