कोलकाता सिटी

एयरपोर्ट पर गंदगी फैलाने को लेकर यात्रियों में गुस्सा

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : एयरपोर्ट पर गंदगी फैलाने को लेकर यात्रियों ने सवाल किया है। उनका आरोप है कि उनसे सुरक्षा के नाम पर शुल्क वसूला जाता है लेकिन बदले में एयरपोर्ट पर गंदगी फैली रहती है। गत 9 जून 2025 को रात 8.37 बजे, कोलकाता हवाई अड्डे के गेट 101 पर खड़े एक यात्री ने एक तस्वीर साझा की। इस दौरान कौशिक चौधरी ने गुस्से में कहा कि हवाई अड्डे पर फैली गंदगी अस्वीकार्य है और सुरक्षा कर्मियों को इसके लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि केवल सफाई से काम नहीं चलेगा, बल्कि गंदगी फैलाने वालों को सबक सिखाना जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। यात्रियों का कहना है कि सुरक्षा शुल्क के नाम पर उनसे अनुचित वसूली की जा रही है। हवाई अड्डा प्राधिकरण और संबंधित एयरलाइंस को इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान देना चाहिए। यात्रियों की शिकायत है कि ऐसी अव्यवस्था और अतिरिक्त शुल्क उनकी यात्रा को तनावपूर्ण बना रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT