कोलकाता सिटी

बैंक से आरटीजीएस फॉर्म चुराकर लगाया 41 लाख का चूना

पार्क स्ट्रीट थाना इलाके की घटना

कोलकाता : महानगर में सरकारी बैंक से आरटीजीएस फॉर्म चोरी कर एक व्यक्ति के अकाउंट से 41 लाख रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस ने एक और जालसाज को गिरफ्तार किया है। घटना पार्क स्ट्रीट थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम जगदीश लस्कर है। पुलिस ने उसे सर्वे पार्क इलाके से पकड़ा है। रविवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 13 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले पार्क स्ट्रीट थाना इलाके के एक सरकारी बैंक की शाखा में पीड़ित व्यवसायी गया था। आरोप है कि व्यवसायी ने आरटीजीएस फॉर्म भरा और इसके बाद उन्होंने एक अन्य व्यवसायी के नाम पर 41 लाख रुपये का चेक जमा कर दिया। इसी बीच एक युवक बैंक में घुस आया। शिकायत करते हुए वह चेक बॉक्स के पास से चला जाता है। उसने कुछ देर पहले व्यवसायी द्वारा जमा किये गये आरटीजीएस फार्म और चेक चुरा लिया। इसके बाद जालसाज ने बैंक के कर्मी से नया आरटीजीएस फॉर्म लिया । इसके बाद उसनेे फॉर्म भरा, चेक पर बैंक अकाउंट वाले स्थान को काट दिया, तथा अपने एक मित्र का बैंक अकाउंट नंबर और नाम भर दिया। वह फॉर्म पर प्रेषक के जाली हस्ताक्षर भी करता है। बाद में 41 लाख रुपये उसने अपने दोस्त के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। कथित तौर पर अभियुक्त ने रुपये निकाल लिए। इस बीच, जब व्यवसायी के बैंक अकाउंट में रुपये जमा नहीं हुआ तो वे इसकी जानकारी लेने बैंक गए। वहां पता चला कि चेक और आरटीजीएस फॉर्म में जालसाजी करके धोखाधड़ी की गई। घटना को लेकर पार्क स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पहले अरिंदम मित्रा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। अभियुक्त से पूछताछ के बाद पुलिस को जगदीश के बारे में पता चला। उक्त तथ्य के आधार पर पुलिस ने जगदीश को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT