संवाददाता को संबोधित करतेडीसी साउथ प्रियव्रत रॉय 
कोलकाता सिटी

ऑर्फनगंज से भारी मात्रा में हथियार के साथ 1 गिरफ्तार

कोलकाता: अलीपुर थाना क्षेत्र के ऑर्फनगंज इलाके से पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी संख्या में अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान राजेश कुमार साव के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी कुख्यात राकेश सिंह का सहायक बताया जा रहा है। बरामद हथियारों में 8 कंट्री मेड सिंगल शॉटर और 3 सेमी-ऑटोमैटिक हथियार शामिल हैं।

घटना की जानकारी देते हुए डीसी साउथ प्रियव्रत रॉय ने बताया कि सोमवार देर रात अलीपुर थाना पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि ऑर्फनगंज रोड स्थित एक परित्यक्त स्थान पर बड़ी मात्रा में हथियार छिपाकर रखे गए हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और बम डिस्पोजल स्क्वाड को साथ लेकर इलाके में छापेमारी अभियान शुरू किया।

संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड ने मंगलवार तड़के करीब 3.45 बजे एक खाली जगह पर खुदाई की। खुदाई के दौरान जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए कुल 11 हथियार बरामद किए गए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे ऑपरेशन को बेहद सावधानी से अंजाम दिया गया।

डीसी साउथ ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर राजेश कुमार साव को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस मामले में एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि राकेश सिंह के निर्देश पर इन हथियारों को करीब तीन महीने पहले भविष्य में इस्तेमाल के उद्देश्य से सुरक्षित स्थान पर छिपाकर रखा गया था।

प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि बरामद हथियार बिहार के मुंगेर जिले में बनाए गए हैं, जो अवैध हथियार निर्माण के लिए कुख्यात माना जाता है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस पूरे मामले में राकेश सिंह के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस हथियार तस्करी गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा इन हथियारों का इस्तेमाल कहां और किस उद्देश्य से किया जाना था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।

SCROLL FOR NEXT