फाइल फोटो 
कोलकाता सिटी

अलीपुर जजेस कोर्ट परिसर से 70 हजार रुपये चोरी

कोलकाता : अलीपुर जजेस कोर्ट परिसर में 70 हजार रुपये चुराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मो. शाहिद आलम है। वह इंटाली के टेंगरा के किलखाना रोड का रहनेवाला है। उसके पास से 56 हजार रुपये बरामद क़िये गये हैं। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले गोपाल कृष्ण ने शिकायत दर्ज करायी थी कि किसी ने उसके बैग से 70 हजार रुपये नकद और स्टांप पेपर चुरा लिया है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।


SCROLL FOR NEXT