क़ोलकाता : राज्यपाल डॉ.सी.वी आनंद बोस को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक वृद्ध को पकड़ा है। आरोपित का नाम सुब्रत दत्ता राय (68) है। हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने उसे न्यू टाउन इलाके से हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात लोक भवन में ईमेल भेजकर राज्यपाल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। देर रात को ही लोकभवन में राज्यपाल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी। घटना को लेकर लोकभवन की तरफ से हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने वृद्ध सुब्रत दत्ता राय को हिरासत में लिया है।