एयरपोर्ट पर गुस्साएं यात्री फ्लाइट की जानकारी मांगते हुए 
कोलकाता सिटी

फ्लाइट कैंसिल, किराए आसमान पर

इंडिगो यात्रियों की बड़ी परीक्षा :5 गुना किराया, घंटों इंतजार

नेहा, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : गुरुवार को कोलकाता से बंगलुरु की एक तरफ़ की टिकट की कीमत उतनी थी जितनी आम तौर पर अमेरिका के बोस्टन तक की रिटर्न टिकट! कोलकाता से दिल्ली का एक-तरफ़ा किराया इतना महंगा था कि उसी कीमत में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी या न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च का रिटर्न टिकट मिल जाता। हैदराबाद की एक तरफ की यात्रा बैंकॉक या कुआलालंपुर की रिटर्न यात्रा से महंगी पड़ रही थी।


इंडिगो की बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द—किराए आसमान छूने लगे

मंगलवार तक सबसे भरोसेमंद और सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन मानी जाने वाली इंडिगो के 11 फ्लाइट रद्द होने और 101 उड़ानों में देरी से टिकटों के दाम बेकाबू हो गए।

कई लोग शादी, पारिवारिक कार्यक्रम, छुट्टियां या आपातकालीन यात्राओं की योजना रद्द करने को मजबूर हुए।

यात्रियों का गुस्सा फूटा

जगन देवनाथन ने लिखा : “फ्लाइट चार दिन बाद के लिए रीशेड्यूल कर दी। मुझे तुरंत घर जाना है। नए टिकट के लिए पाँच गुना पैसे देने पड़ रहे हैं!”

प्रमोद अग्रवाल ने कहा : “कोलकाता–दिल्ली फ्लाइट रद्द कर दी और सिर्फ़ रिफंड दिया। मुझे दोगुना किराया देकर नई टिकट लेनी पड़ी। अतिरिक्त खर्च कौन देगा?”

घरेलू रूट—अंतरराष्ट्रीय से भी महंगे

कोलकाता–बंगलुरु : सामान्य 7–8 हजार → 21,000 से 1,00,000 रुपये

कोलकाता–दिल्ली : सामान्य 6–7 हजार → 25,000 से 84,000 रुपये

कोलकाता–मुंबई : सामान्य 7–8 हजार → 25,000 से 48,000 रुपये

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्वी क्षेत्र के चेयरमैन अंजनी धानुका के अनुसार, “यूरोप की रिटर्न टिकट 80,000 रुपये में मिल रही है, वहीं घरेलू एक-तरफ़ा किराया ही 48,000 तक पहुंच गया।”

एयरपोर्ट प्रबंधन के आपात कदम

सुरक्षा क्षेत्र में बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त कुर्सियां लगवाईं

शौचालयों की सफाई के लिए अतिरिक्त स्टाफ बुलाया

खाने-पीने की दुकानों को अतिरिक्त स्टॉक लाने का निर्देश

थके हुए ट्रांजिट यात्रियों के लिए आराम की व्यवस्था

SCROLL FOR NEXT