कोलकाता सिटी

हिंदी मेला के छठवें दिन हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन और भारतीय भाषा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिंदी मेला के छठवें  दिन बंधुत्व विषय पर  विद्यार्थियों ने चित्रांकन , कविताओं पर कविता पोस्टर एवं समसामयिक विषयों पर वाद-विवाद, हिंदी साहित्य पर आधारित हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर अतिथि एवं निर्णायक उपस्थित थे डॉ उदयराज सिंह, प्रो.अंकन मुखर्जी, डॉ रामप्रवेश रजक, डॉ कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती रीटा दोषी, डॉ श्रद्धांजलि सिंह, डॉ रंजीत संकल्प, शोधार्थी शुभम पांडेय। मिशन के संरक्षक श्री रामनिवास द्विवेदी ने कहा हिंदी मेला का यह मंच हमें उम्मीद से जोड़ता है।

उदयराज सिंह ने कहा हिंदी मेला का यह आयोजन प्रतिभागियों के लिए एक अवसर है। डॉ कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने कहा विगत 31वर्षों की इस सांस्कृतिक यात्रा को हमें स्वर्ण जयंती वर्ष तक ले जाना है। डॉ रामप्रवेश रजक ने कहा समसामयिक विषयों पर बच्चों की समझ और उनकी तार्किकता हमें चमत्कृत करती है। डॉ श्रद्धांजलि सिंह ने कहा कि प्रतिभागिता से हमारा ज्ञान और आत्मविश्वास दोनों बढ़ता है। डॉ रंजीत संकल्प ने कहा हिंदी मेला ने कोलकाता और उसके आसपास के शहरों में एक सांस्कृतिक बदलाव लाने का काम किया है।शुभम पांडेय ने कहा हिंदी मेला का यह आयोजन एक सांस्कृतिक सहयात्रा है।

वाद-विवाद प्रतियोगिता वर्ग -अ का शिखर सम्मान फरहान अजीज़, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय, प्रथम स्थान स्वाति साव,सेंट ल्युक्स डे स्कूल द्वितीय अंकित तिवारी,सेंट ल्युक्स डे स्कूल  और तृतीय सुशील रविदास, आरबीसी सांध्य काॅलेज को मिला। वर्ग-क में शिखर सम्मान प्रतीक्षा मुखर्जी, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय, प्रथम स्थान अपराजिता बाल्मीकि, कलकत्ता विश्वविद्यालय, द्वितीय राणा प्रताप राय, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय तृतीय नंदनी साहा, इग्नू तथा विशेष पुरस्कार आशुतोष कुमार राउत ने प्राप्त किया।

रचनात्मक लेखन का प्रथम स्थान फरहान अजीज़ प्रेसिडेंसी कॉलेज ,द्वितीय स्थान आदित्य तिवारी, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय तृतीय स्थान संयुक्त रूप से लक्ष्मी यादव, विद्यासागर विश्वविद्यालय और सुषमा कुमारी, विद्यासागर विश्वविद्यालय, प्रथम विशेष संयुक्त रूप से शिल्पी गुप्ता , आरबीसी और चंदन भगत,एलिट बीएड को मिला।

मल्टीमीडिया का शिखर सम्मान प्रतीक्षा मुखर्जी, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय, प्रथम स्थान अन्वी साव, द्वितीय हर्षित कुमार दूबे , बाबा जयराम द्विवेदी महादेवी विद्यालय, तृतीय स्थान निसार अहमद अंसारी , विद्यासागर विश्वविद्यालय,प्रथम विशेष स्थान स्वीटी कुमारी महतो,एलिट बीएड, द्वितीय स्थान एम.ज्ञानेश्वरी, विद्यासागर विश्वविद्यालय को मिला।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ इबरार खान,प्रो. लिली साह, कार्तिक बासफोर, संजना जायसवाल, सुकन्या तिवारी, श्वेता गुप्ता, उत्तम ठाकुर, विशाल साव,मो.अरबाज खान,सनी साव, रूपेश कुमार यादव, मुकेश पंडित, इशरत जहां, चंदन भगत ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुमिता गुप्ता ने दिया।

SCROLL FOR NEXT