कोलकाता सिटी

अब कोलकाता एयरपोर्ट भी कर सकते हैं अपनी ईवी कार को चार्ज

मंगलवार को किया गया उद्घाटन

कोलकाता : अब कोलकाता एयरपोर्ट पर अपनी ईवी कार को यात्री चार्ज कर पाएंगे। पहली बार है जब एयरपोर्ट के ओल्ड टर्मिनल में इसके लिए जरूरी चार्जिंग मशीन को इंस्टॉल किया गया है। इसे टाटा पावर समूह की कंपनी टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड ने इसे स्थापित किया है। यहां 4 ईवी चार्जिंग पॉइंट (डीसी-सीसीएस 2 और सिंगल-गन जीबी/टी चार्जर) का औपचारिक उद्घाटन कोलकाता एयरपोर्ट के डायरेक्टर सी पट्टाभि व टाटा पावर में ईवी चार्जिंग के लिए बिजनेस डेवलपमेंट के प्रमुख वीरेंद्र गोयल, रामकृष्ण सिंह की उपस्थिति में किया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने टाटा पावर की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक पार्किंग क्षेत्रों में ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे की स्थापना न केवल इलेक्ट्रिक वाहन उपयोगकर्ताओं के लिए सुविधा बढ़ाती है बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। इन चार्जिंग स्टेशनों के लिए साइट चयन की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई है, जिसमें एयरपोर्ट या आसपास के क्षेत्र में आने-जाने वाले ईवी उपयोगकर्ताओं के लिए सुविधा और पहुंच को प्राथमिकता दी गई। इससे यात्रियों को बेहद सुविधा मिलने वाली है।

SCROLL FOR NEXT