कोलकाता : ‘पाकिस्तानी जासूस’ की तलाश में कोलकाता में एनआईए की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया। सूत्रों के अनुसार, कोलकाता में पार्क सर्कस, अलीपुर, बेनियापुकुर, मोमिनपुर, तपसिया और खिदिरपुर में तलाशी की गयी। शनिवार की सुबह से बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान व असम में एनआईए की ओर से अभियान चलाया गया। कुल मिलाकर 15 स्थानों पर तलाशी की गयी। पाकिस्तानी जासूस, स्लीपर सेल की तलाश में जांच अधिकारियों ने अभियान चलाया। यहां उल्लेखनीय है कि जासूसी के आरोप में एक सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार किया गया था। उसी के आधार पर यह तलाशी की गयी। सूत्राें का कहना है कि कोलकाता में भी उसके कुछ सहयोगी हैं। यहां से सिम लेने की खबर भी मिली है। यहां उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद खुफिया विभाग के अधिकारियों को पता चला है कि कई ‘गद्दार’ देश की सुरक्षा संबंधी कई जानकारियां पाकिस्तान के हाथों में सौंप रहे हैं। इसके बाद ही यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया। वह भी कोलकाता आयी थी और राज्य के कई जिलों का दौरा कर उसने तस्वीरें और वीडियो लिये थे। कोलकाता दौरे के बाद वह पाकिस्तान भी गयी थी। उससे पूछताछ के आधार पर कई जानकारियां हाथ आयी हैं। इसके बाद ही देश के विभिन्न प्रांतों से कई लोगों को पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनमें ही एक सीआरपीएफ जवान भी शामिल था। सूत्रों के अनुसार, गत 2 वर्षों से वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा है। आखिरकार दिल्ली से उसे एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया। एनआईए सूत्रों ने बताया कि सेना की गतिविधियों का विवरण, भारत के खुफिया अधिकारियों की विभिन्न रिपोर्ट, जम्मू व काश्मीर में आतंकविरोधी अभियान की तरह संवेदनशील तथ्य उन्होंने आईएसआई के हाथों में दिये हैं।
टूर एण्ड ट्रैवल एजेंसी में भी तलाशी
एनआईए का तलाशी अभियान मुख्यतः दक्षिण कोलकाता के पार्क सर्कस, मोमिनपुर और इकबालपुर के इलाकों में चलाया गया। डायमण्ड हार्बर रोड के टूर एण्ड ट्रैवल एजेंसी के कार्यालय में भी एनआईए ने तलाशी की। एजेंसी के मालिक को एनआईए के कोलकाता स्थित कार्यालय में बुलाया गया है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी के बैंक अकाउंट से कुछ संदिग्ध लेन-देन किये गये हैं क्योंकि पाकिस्तान में भी लेन-देन का पता चला है। इधर, टूर एण्ड ट्रैवल एजेंसी के मालिक ने इस बात की पुष्टि की कि आगे की पूछताछ के लिए उन्हें सोमवार को एनआईए कार्यालय में बुलाया गया है। सूत्रों के अनुसार, टूर एण्ड ट्रैवल एजेंसी में पहुंचने के बाद तुरंत एनआईए अधिकारियों ने मालिक का मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया और विभिन्न मेसेजेस व फोन के द्वारा किये गये ट्रांजैक्शन देखे। कंप्यूटर व अन्य दस्तावेजों की जांच भी एनआईए अधिकारियों ने की।